महापालिका में नौकरी के नाम पर तीन लोगों को 65 हजार का चुना
दो आरोपियों के खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में अपराध दर्ज
* आदर्श नेहरु नगर, कांग्रेस नगर रोड की घटना
अमरावती/ दि.17 – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के आदर्श नेहरु नगर, कांग्रेस नगर में रहने वाले ब्रह्मनंद भटकर को आरोपी रावसाहब वाहाणे व किशोर भाटी ने तुम्हारे बच्चों को महापालिका में ठेके पर क्लर्क के पद पर नौकरी लगाने का प्रलोभन दिया. इसके बाद तीन लडके को नौकरी लगाने के लिए 65 हजार रुपए ऐठकर चुना लगा दिया. इस शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
रावसाहब वाहाणे व किशोर भाटी यह दोनों दफा 420, 466 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. ब्रह्मनंद दादारावजी भटकर (52, आदर्श नेहरु नगर, कांग्रेस नगर रोड) ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वे दोनों आरोपियों को पहचानते है. वे दोनों आरोपी जून 2021 में उनके घर आये और तुम्हारे बेटे को महापालिका में ठेके बेस पर क्लर्क के रुप में नौकरी लगा देता हूं, ऐसा कहते हुए उसके लिए प्रति 50 हजार रुपए लगेंगे और कोई कैंडिटेट हो तो वह भी बताए, ऐसा कहा. उसके बाद शिकायतकर्ता ब्रह्मनंद को विश्वास में लेने के पश्चात वे उनके घर आये. शिकायतकर्ता ब्रह्मनंद ने उन पर विश्वास कर दोनों बेटों के लिए 40 हजार रुपए और उनकी बहन कल्पना तेलमोरे के एक बेटे के 25 हजार रुपए ऐसे 65 हजार रुपए दिये. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की. शिकायतकर्ता को कॉफी भी दी. जुलाई आगस्त माह में बेटों को काम पर लगाकर देता हूं, ऐसा बताया. जब शिकायतकर्ता दोनों के पास पूछताछ करने के लिए तो वे दोनों उन्हे टालने लगे. पूरा साल बीत गया. तब जनवरी माह में पुलिस थाने में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी रावसाहब वाहाणे ने 65 हजार रुपए का एक्सीस बैंक का चेक देकर तुम्हारे रुपए लौटाता हूं कहा, मगर वह चेक गलत था, शिकायतकर्ता ने यह बात भी कही. 25 तारीख का फिर से एक चेक दिया, परंतु खाते में रुपए नहीं थे. शिकायतकर्ता ने कई बार रुपए वापस करने या नौकरी लगाने का कहा, मगर उन्हें गुमराह करते रहा. इस शिकायत पर फे्रजरपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.