* तीन ट्रैक्टर सहित 15.12 लाख रुपए का माल जब्त
नांदगांव खंडेश्वर/दि. 10– जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बढती रेती चोरी की घटनाओं को देखते हुए इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देश पर कार्रवाई शुरु की गई है. इसके तहत नांदगांव खंडेश्वर तहसील में आनेवाले बेंबला नदी पर ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने छापा मारकर धानोरा और वाघोडा ग्राम के तीन लोगों को गिरफ्तार कर तीन ट्रैक्टर सहित 15 लाख 12 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम नांदगांव खंडेश्वर तहसील के धानोरा शिक्रा ग्राम निवासी भावेश नरेश कातकिडे (25), वाघोडा निवासी अजय संजय भगत (29) और चेतन प्रल्हाद धवने (26) है. बताया जाता है कि, गुरुवार 9 मई को चांदुर रेलवे उपविभाग में ग्रामीण अपराध शाखा का दल अवैध रुप से रेती का उत्खनन कर तस्करी करनेवालो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के धानोरा शिक्रा ग्राम के पास बेंबला नदी से कुछ लोग बिना लाईसेंस व रॉयल्टी के अवैध रुप से रेती का उत्खनन कर ट्रैक्टर में रेती भरकर ले जा रहे है. इस जानकारी के आधार पर एलसीबी के दल ने बेंबला नदी पर छापा मारकर तीन ट्रैक्टर में रेती भरकर कच्चे मार्ग से धानोरा शिक्रा गांव की तरफ जा रहे वाहनों को रोककर पूछताछ की तब उनके पास रेती परवाना और रॉयल्टी नहीं थी. तब पुुलिस ने भावेश कातकिडे, चेतन धवने और अजय भगत को गिरफ्तार कर तीन ट्रैक्टर माल सहित गिरफ्तार कर लिए. तीनों आरोपियों के खिलाफ नांदगांव खंडेश्वर थाने में धारा 379 और 9, 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सागर हटवार, मुलचंद भांबूरकर, जवान मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे और संजय प्रधान के दल ने की.