अमरावतीविदर्भ

दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर घायल

वाशिम जिले की घटनाएं

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – वाशिम जिले के धनज परिसर में बुधवार को दो अलग-अलग हादसो में तीन लोगोंं की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. धनज परिसर के धनज भिवरी और कामरगांव-लाडेगांव मार्ग पर यह हादसे हुए है. धनज भिवरी मार्ग पर हुए हादसे में अमरावती निवासी सुभाष पांडुरंग टाके (६५) और पिंपलगांव निवासी प्रताप मोहिते (३०), जबकि कामरगांव-लाडेगांव मार्ग पर हुई दुर्घटना में प्रांजल गजभिए (२६) की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुभाष टाके व अभिजीत टाके(१९) दोनों  मोटर साइकिल नंबर एम.एच.२७ क्यू ७५८६ से धनज से भिवरी की दिशा में  जा रहे थे.इस बीच विपरित दिशा से आनेवाली मोटर साइकिल टाके की मोटर साइकिल से टकरा गई. इस हादसे में सुभाष टाके व प्रताप मोहिते की मौत हो गई. जबकि अभिजीत टाके गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को धनज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद अगले उपचार के लिए अमरावती रेफर किया गया है. इस हादसे में दोनों मोटर साइकिलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ हैे. धनज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच थानेदार अनिल ठाकरे के मार्गदर्शन में धनज पुलिस कर रही है. वही दूसरी घटना में मोटर साइकिल बैलगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में प्रांजल गजभिए की मौत हो गई. जबकि अमोल सवाई गंभीर रूप से घायल हो गये है.प्रांजल गजभिए और अमोल सवाई १९ अगस्त की दोपहर में मोटर साइकिल नंबर एम.एच.३० क्यू ९९९२ से कामरगांव होते हुए लाडेगांव जा रहे थे.कामरगांव से दो किमी दूरी पर उनकी मोटर साइकिल बैलगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में प्रांजल गजभिए की मौत होगई. जबकि अमोल सवाई  घायल हो गया. कामरगांव चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की अधिक जांच पुलिस उपनिरीक्षक कपिल म्हस्के के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गजानन कदम और रविन्द्र राजगुरे कर रहे है.

Related Articles

Back to top button