* भाग्योदय कॉलोनी, हनुमान मंदिर के पास की घटना
अमरावती/ दि. 10- राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के भाग्योदय कॉलोनी, हनुमान मंदिर के पास से वसूल कर वापस लौट रहे 32 वर्षीय युवक को पल्सर मोटरसाइकिल पर आये तीन आरोपियों ने अडाकर गालिगलौच की. इतना ही नहीं तो बाये पैर की जांघ पर चाकू मारकर घायल कर दिया और इसके बाद 2 लाख 26 हजार रुपए नगद समेत 2 लाख 37 हजार 500 रुपयों का माल लूटकर तीनों आरोपी फरार हो गए हैं. श्रीकांत तायडे की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए बताये हुलिया के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु की है.
श्रीकांत सुखदेवराव तायडे (32, येरला, तहसील मोर्शी) ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार श्रीकांत उनकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एटी-1626 से वसूली कर कार्यालय की ओर जा रहे थे. इस समय भाग्योदय कॉलोनी, हनुमान मंदिर के पास से गुजरते समय एक सफेद रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन लोग आये. आरोपियों ने काले रंग की टीशर्ट, निले रंग का जिन्स पहन रखा था. मुंह पर सफेद दुपट्टा बांधा हुआ था. तीनों की करीब 20 से 25 वर्ष आयु हैं. आरोपियों ने श्रीकांत तायडे को पल्सर से अडाकर रोका और दो आरोपियों ने गालियां देते हुए मारपीट शुरु की. उसमें से एक आरोपी ने अपने पास से चाकू निकाला और श्रीकांत तायडे के बाये पैर की जांघ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. लहुलूहान हुए श्रीकांत तायडे के पास से 2 लाख 26 हजार रुपए की राशि रखी थैली जोरजबर्दस्ती छिन ली. इसके साथ ही 10 हजार रुपए कीमत का टैब, 1 हजार 500 रुपए कीमत की बायो मैट्रिक मशीन, ऐसे कुल 2 लाख 37 हजार 500 रुपयों का माल लूटकर तीनों आरोपी फरार हो गए. इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 397, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.