अमरावती

प्रशिक रंगारी की आत्महत्या में तीन लोगों पर अपराध दर्ज

तीनों आरोपी वरली मटका चालक

  • सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार पिता की शिकायत पर कार्रवाई

अमरावती/दि.23 – वरली मटका चालक की त्रासदी से त्रस्त युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. यह घटना स्थानीय सबनीस प्लाट में कल सोमवार को सुबह प्रकाश में आयी. इस मामले में वरली मटका चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ राजापेठ पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है. सोनु उर्फ प्रशिक उपसेन रंगारी यह मृतक का नाम है. जबकि आरोपियों में गोपाल यादव, काल्या यादव व गोविंद यादव का समावेश है.
35 वर्षीय सोनु उर्फ प्रशिक रंगारी यह सबनीस प्लाट में परिवार के साथ रहता था. प्रशिक के पिता उपसेन रंगारी यह सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार है. उपसेन रंगारी को प्रशिक यह एकलौता बेटा है. प्रशिक का कुछ महिने पहले ही विवाह हुआ था और वह निजी नौकरी करता था. लॉकडाउन में नौकरी जाने से वह घर पर ही रहता था. इस समय परिसर में रहने वाला वरली मटका चालक गोपाल यादव यह हमेशा प्रशिक को जुआ खेलने के लिए प्रोत्साहित करता था. इतना ही नहीं तो गोपाल यादव ने प्रशिक को जुआ व वरली मटका खेलने के लिए 2 से 3 महिने पहले 12 लाख रुपए दिये थे. यादव के घर पर भरने वाले जुए में प्रशिक पहले जितते गया, लेकिन कुछ ही दिनों में जुए में पूरी रकम हार जाने से वह चिंतित था. वहीं दूसरी ओर गोपाल यादव उससे उधारी के 12 लाख रुपए के रकम की मांग करता था. इस कारण प्रशिक ज्यादा त्रस्त हुआ था. गोपाल यादव ने उसके नंदीनी बार में रविवार शाम प्रशिक को बुलाया और पैसों की मांग की किंतु पैसे न रहने से प्रशिक ने यादव को कुछ दिन का समय मांगा था. यादव ने उसे अभी पैसे देने की मांग करते हुए उसके पास से महत्वपूर्ण कागजात छिन लिये थे. खेती नाम पर कर दें, ऐसा कहकर पिता को ट्रक के निचे कुचलने की धमकी दी. प्रशिक ने घबराकर यह सभी प्रकार परिवार के सदस्यों को बताया. जिससे परिवार के सदस्य भी चिंतित हुए थे. उसके बाद प्रशिक स्वयं के कमरे में जाकर सो गया. सुबह पिता उसे जगाने गए तब प्रशिक की लाश फांसी पर झुलती हुई दिखाई दी. इस घटना की जानकारी राजापेठ पुलिस को मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा. तब प्रशिक के पिता ने सभी प्रकार पुलिस को बताया. इस बाबत की शिकायत भी राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज की गई. पिता उपसेन रंगारी ने पुलिस में दर्ज की हुई शिकायत के अनुसार गोपाल यादव का भाई पुलिस विभाग में है, जिससे गोपाल यादव पुलिस को नहीं डरता. घर के सामने सर्रेआम वरली मटका धंधा चलता है. गोपाल यादव समेत उसका भाई काल्या यादव ओर गोविंद यादव भी प्रशिक को परेशान करते थे. राजापेठ पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button