
अमरावती /दि.23– काली-पिली टैक्स वाहन के जरिए गौमांस की तस्करी करनेवाले तीन लोगों को येवदा पुलिस ने गिरफ्तार किया. साथ ही गौमांस की खेप सहित वाहन को अपने कब्जे में लिया. पकडे गए आरोपियों के नाम शेख शकील शेख मुमताज, इसाक अली शनशान अली व सैयद अफसर सैयद असगर बताए गए है.
जानकारी के मुताबिक येवदा पुलिस को मंगलवार की दोपहर तीन बजे के आसपास गुप्त सूचना मिली थी कि, काली-पिली टैक्सी वाहन क्रमांक एमएच-27/सी-5223 में गौमांस को विक्री हेतु अकोट से दर्यापुर की ओर ले जाया जा रहा था. यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने येवदा परिसर में नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रुकवाया. उसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक के बोरों में करीब 100 से 120 किलो गौमांस को जब्त किया. पकडे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरु की गई.