फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र लेनेवाले तीन लोग नामजद

अचलपुर पुलिस थाने में दर्ज हुआ मामला

* अचलपुर तहसील कार्यालय ने दर्ज कराई शिकायत
अचलपुर/दि.17 – अचलपुर तहसील कार्यालय के समक्ष नाम, जन्म तारीख व शैक्षणिक पात्रता से संबंधित दस्तावेजों में कांटछाट करते हुए जन्म प्रमाणपत्र मिलने हेतु आवेदन करने और ऐसे कांटछाट वाले दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र हासिल करने के मामले में अचलपुर के तहसीलदार कार्यालय की शिकायत पर अचलपुर पुलिस ने तीन लोगों को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में नामजद किया है. जिनमें शेख कलीम शेख उस्मान (पथ्रोट) व मोईन अहमद अब्दुल अजीज (पैराडाईज कॉलोनी, अमरावती) सहित कांडली परिसर निवासी एक महिला का समावेेश है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अचलपुर के तहसीलदार कार्यालय की ओर से जगदीश मंडपे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक पथ्रोट निवासी शेख कलीम शेख उस्मान द्वारा पेश की गई टीसी की पडताल करने पर मिली रिपोर्ट में उसका नाम अब्दुल कलीम शेख उस्मान शेख करीम दर्ज पाया गया, यानि इस व्यक्ति ने अपनी टीसी में दर्ज नाम के साथ कांटछाट करते हुए शेख कलीम के नाम से जन्म प्रमाणपत्र हासिल किया. वहीं कांडली परिसर निवासी महिला द्वारा जन्म प्रमाणपत्र मिलने हेतु किए गए आवेदन में दर्ज जन्म तारीख और उसके अन्य दस्तावेजों में दर्ज जन्म तारीख में फर्क पाया गया यानि उक्त महिला ने जन्म तारीख से संबंधित दस्तावेजो में कांटछाट की थी. इसके अलावा मुलत: परतवाडा निवासी और इस समय अमरावती के पैराडाईज कॉलोनी निवासी मोईन अहमद अब्दुल अजीज ने जन्म प्रमाणपत्र हासिल करने हेतु प्रस्तुत शपथपत्र में खुद को अशिक्षित व निरक्षर बताया था. परंतु पडताल करने पर पता चला कि, उक्त व्यक्ति की शिक्षा अचलपुर के जगदंबा महाविद्यालय में सन 1986-87 तक बी.कॉम तृतीय वर्ष तक हुई है और उसने झूठा हलफनामा पेश करते हुए खुद को निरक्षर बताया. ऐसे में फर्जी दस्तावेज पेश करते हुए जन्म प्रमाणपत्र हासिल करनेवाले तीनों लोगों के खिलाफ अचलपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Back to top button