अमरावती

तीन प्रतिशत निधि कायम

महिला व बाल सशक्तिकरण योजना हेतु

  • महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ने दी जानकारी

अमरावती/दि.1 – राज्य की महिला व बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रत्येक जिले में महिला व बाल सशक्तिकरण इस सर्व समावेशक योजना हेतु 3 प्रतिशत निधि कायमस्वरुपी महिला व बालविकास विभाग को देने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. इस बाबत का शासन निर्णय निर्गमित किये जाने की जानकारी महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने दी.
राज्य की महिला व बालकों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास के लिए महिला व बाल विकास विभाग मार्फत विविध योजनाएं चलाई जाती है. जिसके चलते महिला व बालविकास विभाग मार्फत चलाई जाने वाली महिला व बाल सशक्तिकरण सर्वसमावेशक योजना का मुख्य उद्देश्य महिला व बालकों का सक्षमीकरण करा है. महिला व बालकों का सक्षमीकरण करते समय महिला व बालविकास विभाग के जिलास्तरीय विविध कार्यालयों को एक ही छत के नीचेे लाना भी आवश्यक होकर इसके लिए जिलाधिकारी जमीन उपलब्ध करवाएंगी. महिला सबलीकरण व बालकों का विकास उपाय योजना अ में जिलास्तर पर महिला व बालभवन का निर्माणकार्य करना, जिला व तहसील स्तर के महिला व बालविकास विभाग के अधिनस्त वाले शासकीय निरीक्षणगृह, लड़कियों का शासकीय वसतीगृह, महिलाओं के लिए राज्यगृह, आधार गृह, संरक्षण गृह एवं महिला व बालविकास विभाग से संबंधित आवश्यक इमारत का शासन मान्यता से निर्माणकार्य व दुरुस्ती करना आदि कामों का समावेश है.
इसके साथ ही उपाय योजना ब में महिला बचत गट अभियान को मजबूत बनाने के लिए जिला व तहसीलस्तर पर शासकीय जगह पर या स्थानिक स्वराज्य संस्था की जगह पर महिला बचत गट भवन का निर्माण कार्य करने, जिला महिला व बालविकास अधिकारी के लिए प्रत्येक जिले हेतु ऐसे कुल 36 वाहन उपलब्ध करवाए जायेंगे एवं उपाय योजना क में अंगणवाड़ी केंद्र की नई इमारत बनाने, अंगणवाड़ी केंद्र को नलिका द्वारा जलापूर्ति करने, अंगणवाड़ी केंद्रों को बिजली आपूर्ति करने, अंगणवाड़ी केंद्र के रसोईघर का आधुनिकीकरण करने का समावेश है. इस संबंध का महिला व बालविकास विभाग का शासन निर्णय निर्गमित किया गया है.

Related Articles

Back to top button