अमरावतीमुख्य समाचार

एक ही रात तीन जगह चोरी

विवाह समारोह से 1.9 लाख का माला चुराया

* अर्जुन नगर व वीएमवी परिसर में भी निशाना साधा
अमरावती/ दि.15– अज्ञात चोरों ने एक ही रात तीन जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के साहिल लॉन में चल रहे विवाह समारोह में करीब 1 लाख 9 हजार रुपए कीमत के गिफ्ट आयटम पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर में चोरों ने करीब 6 हजार रुपए के गहने चुराए. इसी तरह वीएमवी रोड परिसर स्थित महात्मे अस्पताल से चोरों ने 18 हजार 600 रुपए कीमत का माल चुरा लिया. इस तरह तीनों जगह का चोरों ने 1 लाख 23 हजार 600 रुपयों का माल चुरा लिया.
मोतीनगर, पुरानी बस्ती बडनेरा निवासी अवेज खान वल्द अशफाक अहमद खान (27) ने बडनेरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, 23 फरवरी को बडनेरा रोड साहिल लॉन में विवाह का रिसेप्शन आयोजित किया गया था. शिकायतकर्ता की पत्नी ओैर मां स्टेज पर थी. तब आमंत्रित आने वाले लोग दुल्हा और दुल्हन को भेंट वस्तु देकर नीचे उतर रहे थे. शिकायतकर्ता दुल्हा भेंट वस्तु मां के पास दे रहा था. मां ने कैटरीन, कैमरा, लॉन बुकिंग के रुपए देने के लिए लाये नगद 78 हजार रुपए, दुल्हन को गिफ्ट में देने के लिए 16 हजार रुपए की 2 अंगुठी, गिफ्ट पैकेट में करीब 15 हजार रुपए, ऐसे 1 लाख 9 हजार रुपए का माल शिकायतकर्ता की मां ने बैग में रखा था. इस दौरान अज्ञात चोर ने वह बैग ही चुरा लिया.
इसी तरह दूसरी घटना में अर्जुन नगर निवासी सुनील भानुदास सवाई (35) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे घर के दरवाजे में ताला लगाकर वे अडगांव गये थे. वहां से वापस लौटने के बाद उन्हें दरवाजे का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. घर में जाकर देखा तो सामग्री जहां तहा बिखरी पडी थी. हॉल के लकडी के टेबल के ड्रावर में 5 हजार रुपए कीमत की 5 ग्राम सोने की अंगुठी, 1 हजार रुपए कीमत के बच्चों के हाथ की रिंग, ऐसे कुल 6 हजार रुपए का माल चोरी हो गया. इसी तरह वीएमवी रोड, हर्षराज कॉलोनी, महात्मे अस्पताल के विठ्ठल पुर्णाजी कलस्कर (49) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताई थी. उनके कर्मचारी बगेल ने कम्प्युटर कक्ष खोलकर प्राध्यापक कक्ष में ताला लगाकर चाबी टेबल पर रखी और भोजन के लिए चले गए. भोजन करने के बाद शिकायतकर्ता भी भोजनकर वापस लोैटे. वे चाबी लेकर कम्प्यूटर विभाग में गए. वहां का सामान अस्तव्यस्त पडा था. 14 हजार 100 रुपए कीमत की सीसीटीवी, 1 हजार 750 रुपए का इंटनेट, 2 हजार 750 रुपए का मोनिटर ऐसे कुल 18 हजार 600 रुपयों का माल अज्ञात चोर ने चुरा लिया. पुलिस ने चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.

Back to top button