अमरावतीमुख्य समाचार

तीन जेब कतरों को राजापेठ पुलिस ने दबोचा

अनेक घटनाओं की दी कबुली

* नकद राशि बरामद, राजापेठ पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.22 – दो दिन पूर्व राजापेठ बस डिपो से वाशिम जिले के एक युवक की जेब कांटकर 30 हजार रुपए नकद उठा लिये गए थे. इस प्रकरण में राजापेठ पुलिस के दल ने गुरुवार को तीन कुख्यात जेब कतरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3800 रुपए नकद बरामद किये है. इन आरोपियों ने अनेक घटनाओं की कबूली दी है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम शहर के अलीम नगर निवासी अब्दुल अतिक अब्दुल रफीक (32), राहुल नगर निवासी ऋषिकेश रमेश मेश्राम (23) और बडनेरा निवासी शेख सलीम शेख युसूफ (30) है. बताया जाता है कि वाशिम शहर के सिविल लाइन निवासी अभिषेक जगदीश घुगे (38) नामक युवक 20 दिसंबर को दोपहर 1 बजे अपनी निजी कार से अमरावती आया था. उसने अपनी गाडी हुंडाई शोरुम में सर्विसिंग के लिए डाल दी और राजापेठ एसटी डिपो से वाशिम जाने के लिए शाम 7.30 बजे बस में बैठा और टिकट के पैसे निकालने जेब में हाथ डाला तब उसकी जेब कटी हुई थी और 30 हजार रुपए गायब थे. किसी ने जेब कांटी रहने का पता चलते ही उसने राजापेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. थानेदार मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में पुलिस जवान सागर सरदार, छोटेलाल यादव, निलेश गुल्हाने, दिनेश भिसे, नरेश मोहरील के दल ने जांच शुरु करते हुए मिली जानकारी के आधार पर एसटी डिपो परिसर से संदिग्ध अवस्था में घुम रहे अब्दुल अतिक, ऋषिकेश मेश्राम और शेख सलीम को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब इन आरोपियों ने अभिषेक घुगे की जेब कांटने की कबूली दी. आरोपियों के पास से नकद 3800 रुपये पुलिस ने बरामद किये. इन आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि, हैदराबाद लाइन, नागपुर लाइन, मेले, यात्रा, सिकंदराबाद-जयपुर ट्रेन से मोबाइल चोरी, जेब कटिंग, महिलाओं के गले से मंगलसूत्र, चेन स्नैचिंग सहित अनेक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इन आरोपियों से और भी चोरी के मामले उजागर होने की संभावना जताई गई है. मामले की जांच राजापेठ पुलिस कर रही है.

 

 

Related Articles

Back to top button