अमरावती

विदेशों से नागपुर में लौटे तीन पॉजिटीव

जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजी रिपोर्ट

नागपुर/ दि.7– ओमायक्रॉन के संक्रमण के खतरे को देखते हुए महिने भर से विदेश से सफर कर लौटे 175 यात्रियों में से 3 यात्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटीव प्राप्त हुई है. इनमें से एक मरीज पश्चिम अफ्रिका से व शेष दो मरीज युनाईटेड किंगडम से नागपुर लौटे है. इन सभी यात्रियों की रिपोर्ट जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजी जाने की जानकारी है.
ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने महानगर पालिका को भेजी रिपोर्ट के अनुसार नवंबर माह में विदेश से 175 यात्री आये थे. इन सभी की जांच की गई. इसके अलावा सभी को होम आईसोलेट करने के आदेश दिये गए थे. सोमवार को इनमें से एक 45 वर्षीय महिला व उसकी 9 साल की बेटी व एक पुरुष की जांच रिपोर्ट पॉजिटीव आयी है. कोरोना संक्रमित पुरुष नागपुर शहर का बडा उद्योजक है. इस दरमियान बीते दो दिनों से जिले में 20 संक्रमित पाये गए है. जिले में एक्टीव मरीजों की संख्या 70 पर पहुंच गई है. सोमवार को पूरे दिनभर में जिले में 11 नए संक्रमित मिले. वहीं 6 मरीज कोरोना मुक्त हुए है.

Related Articles

Back to top button