अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तलवार के साथ धरे गये तीन पेशेवर अपराधी

अमरावती/दि.24 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले की जांच करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर पंचवटी चौक परिसर में घूम रहे सुधाकर दीवाकर सावते (20, शेगांव, अमरावती) सहित उसके दो साथिदारों राज रोमेश काले (21, केवल कालोनी) व प्रशिक उर्फ शूटर प्रतीन वासनिक (21, रहाटगांव) को गिरफ्तार किया. साथ ही तीनों आरोपियों के पास से एक तलवार भी जब्त की.
जानकारी के मुताबिक विगत दिनों छाया कालोनी निवासी नीलेश माधवसा आपरे (42) अपना काम निपटाकर अपने एक सहयोगी के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी अंधेरे में छिपकर बैठे तीन अज्ञात आरोपियों ने उनका रास्ता रोका तथा उन्हें तलवार का धाक दिखाते हुए उनकी जेब से 15 हजार रुपए नगद लूट लिये. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 (4), 3 (5) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की थी. जिसके बाद वारदात में शामिल आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली, तो गाडगे नगर पुलिस के डीबी पथक ने तुरंत ही छापामार कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल एवं वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रशांत माने के मार्गदर्शन में एपीआई मनोज मानकर, पोहेका नीलेश जुनघरे, संजय भिलाये, नापोकां नितिन कामडी, राजेश गोरीले व पोकां सागर भरणकर, सुशांत प्रधान व मतीन शेख के पथक द्वारा की गई.

Back to top button