अमरावतीमहाराष्ट्र

तीन पेशेवर चोर चढे पुलिस के हस्ते

क्राईम ब्रांच ने की कार्रवाई

अमरावती/दि.23– घरफोडी की कई वारदातों में लिप्त रहने के साथ ही महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश पुलिस के रिकॉर्ड पर रहनेवाले तीन पेशेवर चोरों को शहर पुलिस आयुक्तालय की क्राईम ब्रांच युनिट-1 ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही इन चोरों के पास के 5 लाख 35 हजार रुपए का माल भी जब्त किया है. पकडे गए चोरों के नाम तजेस संजय दरेकर (22, रविनगर, कांडली, परतवाडा), वीरेंद्र शोभाराम नागेश्वर (40, खिरपानी, गोनखेडा, तह. नेफानगर, जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश) तथा अमोल सुरेश देशमुख (36, मार्की, तह. भातकुली) बताए गए है. वहीं इन तीनों का एक साथीदार रोशन सरदार (परतवाडा) फिलहाल फरार है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रोशन सरदार व तेजस दरेकर कुछ समय पहले चोरी के मामले में पकडे जाने के चलते अमरावती जेल में बंद थे. जहां उनकी वीरेंद्र नागेश्वर से जानपहचान और दोस्ती हुई. पश्चात जेल से छुटने पर वीरेंद्र नागेश्वर मार्की गांव में रहनेवाले अमोल देशमुख के घर पर रहने चला गया. तथा रोशन सरदार व तेजस दरेकर को वहां पर मिलने हेतु बुलाया. इसके बाद चारों लोगों की दोस्ती हो गई और वे साथ मिलकर अलग-अलग स्थानो पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे. इसके तहत इन चारो आरोपियों ने अमरावती, चांदूर बाजार, अकोट, शेगांव सहित अन्य कई स्थानों पर चोरियां की. इनके बारे में गुप्त सूचना मिलते ही अपराध शाखा यूनिट 1 के पथक ने मार्की गांव पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और लगभग 5 लाख 35 हजार रुपए का माल जब्त किया.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारावकर व सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआय मनीष वाकोडे, पीएसआय प्रकाश झोपाटे, पोहेकां राजू आप्पा, फिरोज खान, सतीश देशमुख, नापोकां दिनेश नांदे, विकास गुडधे, पोकां सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्ती काकड व चालक रोशन माहुरे एवं किशोर खंगार के पथक द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button