जिले के तीन रेलवे स्थानकों का हो रहा कायापलट
अमृत भारत स्टेशन’ योजना अंतर्गत किया जा रहा काम

* रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
अमरावती/दि.12- भारतीय रेलवे के ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना अंतर्गत राज्य के कुुल 132 रेलवे स्थानकों का समावेश किया गया है. जिसमें जिले के तीन रेलवे स्टेशनों को भी शामिल किया गया है. बडनेरा रेलवे स्थानक को 36.3 करोड और धामणगांव रेलवे स्थानक को 18 करोड रूपए की निधि उपलब्ध करवाई जायेगी. इस योजना द्बारा देशभर के महत्वपूर्ण रेलवे स्थानकों का आधुनिकीकरण किया जायेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाई जायेगी, ऐसी जानकारी केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी.
राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में ली गई. पत्रकार परिषद में यह जानकारी अश्विनी वैष्णव ने दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का राज्य के रेलवे स्टेशनों का चयन किए जाने पर आभार व्यक्त किया. इस योजना में शामिल किए गये. जिले कुछ महत्वपूर्ण रेलवे स्थानकों में अमरावती बडनेरा और धामणगांव रेलवे का समावेश है.
इस योजना के तहत यात्रियों को रेलवे स्थानक पर प्रतीक्षालय, फूड कोर्ट, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर और डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी. इसके अलावा रेलवे स्थानकों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. शहर के अनुकूल परिवहन प्रणाली विकसित की जायेगी. इस योजना अंतर्गत पुनर्विकास में शामिल बडनेरा रेलवे स्थानक को 36. 3 करोड और धामणगांव रेलवे स्थानक को 18 करोड की निधि दी जायेगी.