![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/07/hqdefault-2-e1595412598439.jpg?x10455)
प्रतिनिधि/ दि.२२
अमरावती– महामार्ग पर बंद पडी ट्रवल्स को ठिक करते समय तेज गति से जा रहे ट्रक ने ट्रवल्स के चालक, क्लीनर व एक यात्री को टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. यह घटना कल मंगलवार की शाम ७ बजे बोरगांव धर्माले स्थित उडानपुल पर घटी. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नागपुर से सिटीजन ट्रवल्स क्रमांक एमपी ३०/पी ८००२ यात्रियों को लेकर बिना अनुमति मुंबई जा रही थी. शाम ६.३० बजे बोरगांव धर्माले स्थित उडान पुल पर ट्रवल्स में अचानक खराबी आ गई. जिसके कारण ट्रवल्स चालक अनुपकुमार, क्लीनर चेतन और यात्री शहनवाज खान (उत्तरप्रदेश) यह तीनों वाहन की मरम्मत कर रहे थे. इस बीच एक तेज गति से जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. जिसमें वे तीनों घायल हो गए. इसपर नांदगांव पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. बिना अनुमति मुंबई जा रही ट्रवल्स की छानबीन और सडक हादसे की तहकीकात नांदगांवपेठ के पुलिस उपनिरीक्षक राम कदम कर रहे है.