अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गायवाडी में अचानक आए तूफान से तीन शेड उडे

कोई आर्थिक व जानहानि नहीं

* मौसम का मिजाज बदलने से जनजीवन प्रभावित
दर्यापुर/दि.14-तहसील के गायवाडी ही नहीं तो तहसील में कल रात अचानक रात आठ बजे के दौरान आए आंधी तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. गायवाडी के सामाजिक कार्यकर्ता विवादमुक्त समिति के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ नागे के गोडाऊन के 45 बाय 15 ऐसे तीन अँगल सहित उडकर गांव के ही राजीव भाऊ सवाईकार के घर पर मुख्य सडक के पास गिरने से जनजीवन प्रभावित हुआ था. इतनाही नहीं तो इसी स्थान से 70 से 80 मीटर पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा भी आ रही थी. सौभाग्य से कोई जानहानि नहीं हुई. किंतु हरिभाऊ नागे का भारी नुकसान हुआ. संपूर्ण तहसील में अचानक आए आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित हुआ. तथा कुछ स्थानों पर बारिश हुई. बेमौसम बारिश से वातावरण में ठंडक आने से लोगों को राहत मिली. विगत कुछ दिनों से शाम के समय अचानक मौसम में परिवर्तन होकर बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग द्वारा पूर्व सूचना दी जाने से नागरिक सतर्क होते दिख रहे है.

Back to top button