लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर तीन दूकानें सील
जिलाधीश व मनपा आयुक्त के आदेश पर की गई कार्रवाई
अमरावती/दि.17 – राज्य सहित जिले में बे्रक दी चेन के तहत घोषित लॉकडाउन का जनता ही उल्लंघन कर रही है. जीवनावश्यक वस्तुओं की खरीददारी के नाम पर जहां देखो वहां सडक पर भीड दिखाई दे रही है. शुक्रवार को शहर के विविध इलाकों में जिलाधीश शैलेश नवाल व मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के आदेश से सडक पर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की गई. जिसमें नियमों का उल्लंघन कर प्रतिष्ठान खुले रखने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ दूकानों पर सील लगाने की कार्रवाई की गई.
मनपा के सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, बाजार व लाइसेंस विभाग अधीक्षक उदय चव्हाण, निरीक्षक आनंद काशीकर, अभियंता संकेत वाघ, मनोज इटनकर, शुभम चोमडे, सागर अठोर, राहुल वैद्य, मनपा कर्मचारी व पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिती में शहर के प्रतिष्ठानों पर भी पैनी नजर रखी गई. लॉकडाउन में जीवनावश्यक वस्तुओं की दूकानों को छोडकर अन्य दूकानें बंद रखने के निर्देश दिय थे. लेकिन राजकमल चौक स्थित दुग्धपूर्णा शितालय, अंबादेवी मार्ग पर स्थित विमल डिजिटल लैब, तथा बालाजी प्रतिष्ठान पर दंडात्मक कार्रवाई की गई. संचारबंदी काल में अत्यावश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य दूकानें खुली रखने पर यह कार्रवाई की गई. दंडात्मक कार्रवाई के साथ दूकान को अगले पांच दिनों के लिए सील भी किया गया है.