अमरावतीमहाराष्ट्र

तस्करी कर रहे तीन वाहन पकडे, 20 गोवंश छुडाए

नांदगांव खंडेश्वर पुलिस की कार्रवाई

* 18.50 लाख रुपए का माल जब्त
नांदगांव खंडेश्वर/दि.17-नांदगांव खंडेश्वर पुलिस को शुक्रवार की रात गश्त पर रहते दौरान गोवंश तस्करी संबंध में जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस हेड कॉन्स्टेबल राजेश हिरेकर, नाईक पुलिस कॉन्स्टेबल सतीश राठोड, प्रशांत पोकले, पीसी अझर खान ने पुलिस ने चेक पोस्ट परिसर में नाकाबंदी की. इस दौरान उन्हें तीन पिकअप वाहन जिसमें बिना लाइसेंस के और अवैध तरीके पशुओं को ठुंसे दिखाई दिए.पूछताछ करने पर उनके पास कोई कागजात नहीं पाए जाने से पुलिस ने तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार किया. और 20 गोंवश को छुडाया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 20 गोवंश-3 लाख 50 हजार रुपए, तीन पिकअप वाहन 15 लाख ऐसा कुल 18 लाख 50 हजार का माल जब्त किया गया. अशोक लेलँड पिकप वाहन क्रमांक. एम एच 27. टी 2250 चालक सलीम उद्दीन नाझीमुद्दीन (40), अशोक लेलँड पिकअप वाहन क्रमांक. एम एच 37 टी 2286 के चालक सय्यद मुजमील सय्यद अमीर (40) दोनों कारंजा लाड, वाशिम निवासी तथा बोलोरो पिकअप वाहन क्रमांक. एम एच 32 ए जे. 3146 के चालक गोलू हिरामण हुमे (28)आर्वी तहसील, वर्धा निवासी यह आरोपियाेंं के नाम है. पुलिस वाहन मालिक व पशुमालिक की खोज कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सुनील सोलंके के मार्गदर्शन में की गई.

Related Articles

Back to top button