अमरावती

16 जून से दौड़ेगी तीन विशेष रेल्वे गाड़ियां

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल्वे विभाग का निर्णय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – अनलॉक के चलते अब यात्री बाहर जाने लगे हैं. यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्हें विविध प्रकार की सुविधा रेल्वे की ओर से दी जाती है. इसी क्रम में 16 जून से तीन महत्वपूर्ण गाड़ियां शुरु करने का निर्णय रेल्वे विभाग की ओर से लिया गया है.
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन व्दारा मुंबई-अमृतसर, कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन, पुणे-सांतरागाछी/हटिया ऐसे विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर यह 010547 क्रमांक की गाड़ी 16 जून से हर रोज रात 11.30 बजे छूटेगी. वह तीसरे दिन दोपहर 4.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी. 01058 क्रमांक की अमृतसर-मुंबई ट्रेन 19 जून से हर रोज सुबह 8.45 बजे छूटकर तीसरे दिन रात 12.05 बजे मुंबई पहुंचेगी. दादर, ठाणे, कल्याण, कसारा (सिर्फ 01057 के लिये), नाशिक, मनमाड,चालीसगांव,पाचोरा,जलगांव,भुसावल,सावदा,रावेर, बर्‍हानपुर, नेपानगर, खंडवा में स्टॉपेज है.
कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन विशेष अतिजलद (साप्ताहिक) गाड़ी क्रमांक 02047 यह गाड़ी 6 जुलाई से कोल्हापुर से हर मंगलवार की सुबह 9.10 बजे छूटेगी. वह हजरत निजामुद्दीन में दूसरे दिन 17.50 बजे पहुंचेगी. 02048 यह गाड़ी 8 जुलाई से हजरत निजामुद्दीन से हर गुरुवार की सुबह 5.10 बजे छुटकर दूसरे दिन दोपहर 1.30 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी.

Related Articles

Back to top button