डॉ. पंजाबराव देशमुख लॉ कॉलेज की तीन छात्राएं पुणे मूट कोर्ट स्पर्धा में विजेता
40 हजार रूपए व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया

अमरावती/दि.25– एम आय टी डब्ल्यू पीयू कॉलेज ऑफ़ लॉ पुणे, उनकी ओर से राष्ट्रीय नेशनल लेवल मुट कोर्ट स्पर्धा कार्यक्रम मार्च 21- 22 को आयोजित किया गया था. जिसमे अमरावती, सहित संपूर्ण भारत वर्ष से 32 लॉ कॉलेजों की टीम के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था.
उल्लेखनीय है कि, आयोजित स्पर्धा में अमरावती के सुविख्यात डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय लॉ कॉलेज की छात्रा रेनू बलराम उत्तमानी, खुशी तेजवानी, गायत्री सुरोशे, तीनों छात्राओं ने, पुणे में उप विजेता पद हासिल कर माता-पिता सहित लॉ कॉलेज का नाम रोशन किया है. बता दें कि, पुणे में जजों द्वारा उन्हें 40 हजार व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. जिसके लिए उन्हें चहूंओर से अभिनंदन व हार्दिक बधाइयां दी जा रही है. अमरावती कॉलेज में सहपाठी विद्यार्थियों ने व अध्यापकों ने उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी है. विजेता छात्राओं ने अपनी जीत का श्रेय प्रिंसिपल डॉ. वर्षा देशमुख, मार्गदर्शन डॉ. राजेश पाटील सर व एड. वैभव इंगले सर को दिया है.