अमरावतीमहाराष्ट्र

पोटे अभियांत्रिकी के तीन छात्रों का प्लेसमेंट में चयन

प्लॅनेट स्पार्क में प्राप्त किया स्थान

अमरावती/दि.27-पी.आर. पोटे पाटिल अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय के छात्रों ने फिर एकबार अपना कौशल सिद्ध किया है. हाल ही में हुए कैम्पस प्लेसमेंट में पुणे की नामांकित प्लॅनेट स्पार्क कंपनी में महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है. इस सफलता से महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने एक महत्वपूर्ण चरण पूरा किया है.
महाविद्यालय के चयनित सय्यद सुफियान, वैष्णवी जायले, अपेक्षा गडपायले को प्लॅनेट स्पार्क कंपनी की तरफ से वार्षिक 6.64 लाख का आकर्षक पैकेज मिला है. यह पैकेज छात्रों की मेहनत और महाविद्यालय के प्रशिक्षण पद्धति की फलश्रुति है. छात्रों ने कंपनी के विविध साक्षात्कार के राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंतिम राउंड में स्थान प्राप्त किया. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राध्यापक, प्लेसमेंट टीम और परिवार को दिया है. इस उल्लेखनीय सफलता पर पी.आर.पोटे अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय के संचालक डॉ. पी.एम.खोडके, प्राचार्य डॉ. पी.एम. जावंधिया, उपप्राचार्य डॉ. मो.झुहेर, कॉर्पोरेट रिलेशन डीन प्रा. मोनिका जैन और ट्रेनिंग अँड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रा. प्रतीक भट्टड, सीएसई विभाग के विभाग प्रमुख डॉ. विजय गडिचा, सिविल विभाग के विभाग प्रमुख डॉ.एस.एस.सराफ, सिविल विभाग प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर प्रा.सुहास पवार, सीएसई विभाग प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर प्रा. प्रतीक यावले, प्रा.योगेश शेलोकार, प्रा. दीपक धनवाणी ने छात्रों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button