अमरावतीमहाराष्ट्र

विवि के राज्यशास्त्र विभाग के तीन छात्र मेरिट में

हरिओम वांगे स्वर्णपदक का हकदार

अमरावती/दि.21– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के स्नातकोत्तर राज्यशास्त्र विभाग के तीन विद्यार्थियों ने विद्यापीठ की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है. हरिओम मुकुंंदराव वांगे ने विद्यापीठ के ग्रीष्म-2023 परीक्षा में प्रथम, तथा योगेश रामभाऊ बुगल व दिनेश मनोहर वानेरे ने अनुक्रमता से तृतीय व सातवां स्थान प्राप्त किया है. हरिओम को विद्यापीठ की ओर से डॉ.कुसुमताई वामनराव कोरपे सुवर्णपदक घोषित हुआ है.
स्नाकोत्तर राज्यशास्त्र विभाग का हरिओम वांगे स्वर्णपदक का हकदार रहा. तथा योगेश बुगल ने सेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है तथा दिनेश वानेरे और हरिओम ने राष्ट्रकुल संसदीय मंडल के 49 वें संसदीय अभ्यासवर्ग में सहभागी होने का बहुमान प्राप्त किया है. इन सफल विद्यार्थियों का कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते, प्र-कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगावकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, विभाग के समन्वयक डॉ. प्रणव कोलते ने अभिनंदन किया है. इन विद्यार्थियों को शिक्षक महेंद्र भगत, रोहिणी गायधने, डॉ. गजानन ढवली, डॉ. सपना रोंघे, हर्षवर्धन रोटे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.

Related Articles

Back to top button