अमरावती प्रतिनिधि/दि. २७ – तडीपार रहने के बाद भी बगैर इजाजत लिये कानून तोडकर शहर में प्रवेश करने के बाद अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने के कई मामले सामने आते है. इसी तरह बडनेरा, गाडगे नगर और खालापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत तडीपार रहने के बाद भी तीन आरोपियों ने गैर इरादे से शहर में प्रवेश किया. पुलिस ने तीनों तडीपार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. स्वप्नील लक्ष्मण भेंडारकर (२५, मिल चाल नई बस्ती बडनेरा), स्वप्नील उर्फ भाम्या केशराव भामोंद्र (२८, छत्रसाल नगर) और शिवा शेषराव सरदार (२२, भातकुली रोड) यह तीनों गिरफ्तार के बाद चेतावनी देकर छोडे गए तडीपार आरोपियों का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तडीपार आरोपी स्वप्नील पेंढारकर को दो वर्ष के लिए तडीपार किया गया था. उसने किसी भी तरह की सरकारी अनुमति न लेते हुए कानून तोडकर शहर में प्रवेश किया था. इसी तरह गाडगे नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्वप्नील उर्फ भाम्या भामोद्र को भी तडीपार किया था, इसके बाद भी शहर में प्रवेश किया. ऐसे ही खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के भातकुली रोड परिसर में रहने वाले शिवा सरदार को दो वर्ष के लिए तडीपार करने के बाद भी वह महाजनपुरा परिसर में घूम रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. तीनों ही मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा १४२ के तहत कार्रवाई कर चेतावनी देने के बाद छोडा.