अमरावती

शहर में धरे गये तीन तडीपार आरोपी

तडीपारी का उल्लंघन कर शहर में रह रहे थे

अमरावती/दि.14 – कई संगीन अपराधिक मामलों में लिप्त रहने के चलते हिस्ट्रीशिटर बदमाशों को पुलिस द्वारा शहर सहित जिले से बाहर निकालते हुए उन्हें कुछ समय के लिए तडीपार कर दिया जाता है. किंतु बावजूद इसके पुलिस की आंखों धुल झोंकते हुए और कानून का उल्लंघन करते हुए कई तडीपार आरोपी तडीपारी की अवधि के दौरान चोरी-छीपे तरीके से शहर में वापिस लौट आते है और यहां रहकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देते है. इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों के खिलाफ अब कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत विगत शनिवार को राजापेठ व नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा तीन तडीपार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि, शहर में कानून व व्यवस्था बनाये रखने और अपराधिक वारदातों को नियंत्रित रखने हेतु 100 से अधिक कुख्यात आरोपियों को तडीपार किया गया है. वहीं कुछ संगीन अपराधों से जुडे अपराधियों को एमपीडीए कानून के तहत जेल में डाला गया है. किंतु इसके बावजूद कई तडीपार आरोपी शहर में घुमते दिखाई देते है और उनकी अपराधिक वारदातों में लिप्तता लगातार जारी रहती है. ऐसे में शहर पुलिस ने तडीपारी आदेश का उल्लंघन करते हुए शहर में चोरी-छीपे तरीके से रह रहे तडीपार आरोपियों को खोजना शुरू किया है. जिसके तहत विगत शनिवार को नागपुरी गेट थाना क्षेत्रअंतर्गत मसानगंज परिसर में तडीपार आरोपी अमन कैलाश चंडाले को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इतवारा बाजार परिसर में तडीपार आरोपी मोहम्मद आसीफ मोहम्मद हारून को पकडा गया. इसके अलावा राजापेठ थाना क्षेत्र परिसर अंतर्गत गोपाल नगर निवासी गौरव दत्तात्रय ठाकरे नामक तडीपार आरोपी को नवाथ परिसर के पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया गया. इस समय गौरव ठाकरे के पास से एक चायना चाकू भी बरामद किया गया. इन तीनों तडीपार आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 142 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इसके साथ ही शहर के अन्य कई हिस्ट्रशिटरों पर भी पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button