चंद्रभानजी विद्यालय की तीन टीम बेसबॉल में राज्यस्तर पर
14 से 17 वर्ष की आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं की टीम की विभागीय स्पर्धा में शानदार जीत
अमरावती/दि.13– समीप के कुंड सर्जापुर ग्राम की चंद्रभानजी विद्यालय में शासन के क्रीडा विभाग की तरफ से आयोजित शालेय बेसबॉल स्पर्धा में तीगुनी सफलता प्राप्त की है. 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र तथा 17 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं की टीम ने विभागीय स्पर्धा में शानदार जीत हासिल कर राज्यस्तर पर प्रवेश निश्चित किया है.
पिछले 14 साल से सॉफ्टबॉल व बेसबॉल खेल में जिलास्तर पर जीत की परंपरा कायम रखने वाले चंद्रभानजी विद्यालय की टीम ने इस वर्ष भी विभागीय स्पर्धा में सफलता प्राप्त की है. यवतमाल में हुई विभागीय बेसबॉल स्पर्धा में 14 वर्ष आयु वर्ग की छात्रों की टीम ने तथा 17 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं की टीम ने प्रतिद्बन्दी टीमों पर एकतरफा राज्यस्तरीय स्पर्धा में प्रवेश किया है. विशेष यानी अब तक इस शाला के 750 से अधिक विद्यार्थीे राज्यस्तर पर तथा 400 से अधिक विद्यार्थी राष्ट्रीयस्तर पर पहुंचे है. चयनीत हुए 17 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों की टीम में आदेश तायडे, आयुष देशमुख आर्यन मकेश्वर, साहिल वाणे, गोविंद गंगेले, तेजस थोपाडे, देवीदास भुस्कटे, यथार्थ मेश्राम, यश शिरसाट, रुद्र दाबेराव, रोहित पारिसे, विशेष कालबांडे, वेदांत शिखरे, साहिल कदम, सुयोग वानखडे तथा छात्राओं की टीम में अनुष्का डोमसंधे, आंचल मानकर, गुंजन मानकर, तनुजा मेश्राम, तेजस्वनी तर्हेकर, त्रिशा तायडे, पायल मेहरे, पूजा बघेले, राजा पारिसे, राधिका खोरगडे, राधिका माहोरे, शरवरी मानकर, समीक्षा दुधबावणे, समीक्षा गजभिए, सलोनी सैरिसे, सृष्टि कदम का समावेश है. इसके अलावा 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों की टीम में संगम घेबड, तन्मय मानकर, प्रथमेश मानकर, जय गोंडाणे, यश थोपाडे, यश मानकर, रौनक तायडे, लकी अठोड, वेदांत अमझरे, वैभव केवट, श्रीजीत देवतले, श्रेयस देवतले, सम्यक अठोर तथा सर्वेश केवदे का समावेश है.
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता श्रेय अपने माता-पिता तथा चंद्रभान विद्यालय के क्रीडा शिक्षक शरद गडीकर व प्रशिक्षक विक्की सैरिसे को दिया है. इस सफलता पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट कुंड सर्जापुर तथा शाला समिति के अध्यक्ष व शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, शाला के मुख्याध्यापक एन.टी. चव्हाण, बेसबॉल संगठन के इंद्रजीत नितनवार, जिला क्रीडा अधिकारी विजय खोखले ने अभिनंदन किया है.