अमरावती

शहर की सभी स्कूलों के कीचन पर तीन टीमों को रहेगा ‘डॉग वॉच’

मनपा आयुक्त के मार्गदर्शन में टीम तैयार

* हर छात्र को पूरक आहार मिलने का उद्देश्य
* घटिया पोषण आहार संबंध में मिली थी शिकायत
अमरावती/दि.31-शहर के सरकारी, मनपा, जिला परिषद व निजी अनुदानित स्कूलों में 6 बचत समूहों के माध्यम से शालेय पोषण वितरण किया जाता है. इनमें से कुछ स्थानों पर घटिया शालेय पोषण आहार वितरण की शिकायतें शिक्षा विभाग को मिली है. इसके तहत शहर की सभी स्कूलों के किचन पर तीन दस्ते का डॉग वॉच रहेगा. हर विद्यार्थी को पूरक आहार मिलें, इस दृष्टि से मनपा आयुक्त देवीदास पवार के मार्गदर्शन में स्कूलों के किचन जांच के लिए तीन टीम तैयार की गई है. इसमें बचत समूह को भेंट देकर किचन स्चच्छता, शालेय पोषण आहार पकाने की पद्धति, आहार में उपयोग किए जाने वाली सामग्री की जांच की जा रही है. इसमें खिचडी पकाने का तरीका, स्वच्छता, हरी सब्जिया, अंकुरित अनाज की जांच की जाएगी. शिक्षाधिकारी डॉ.प्रकाश मेश्राम ने सभी बचत समूहों की सभा बुलाकर उन्हें उत्कृष्ट शालेय पोषण आहार देने के निर्देश दिए है.

टीम की रहेगी नजर
जिन शालाओं को उत्कृष्ट पोषण आहार नहीं मिलता, उन स्कूलों के मुख्याध्यापक शिक्षा विभाग से शिकायत करें. जो बचत समूह मानक नुसार शालेय पोषण आहार नहीं देगा, उनकी अन्न व सुरक्षा अधिकारी से जांच की जाएगी. करारानामा नुसार पोषण आहार की आपूर्ति नहीं करने वाले बचत समूहों की आपूर्ति रद्द करने के आदेश भी आयुक्त ने दिए है. पथक प्रमुख शिक्षाधिकारी डॉ.प्रकाश मेश्राम है. इस टीम में उमेश गोदे, वहीद खान, पंकज सपकाल, निरीक्षक प्रवीण ठाकरे, काझी निझमोद्दीन, वैष्णवी दवाले सदस्य है.

Related Articles

Back to top button