जिले की तीन तहसीलें कोविड मुक्त होने की राह पर
अमरावती/दि.15 – जिले की सात तहसीलों में विगत अप्रैल माह से कोविड संक्रमण को लेकर हालात काफी विस्फोटक हो गये थे. किंतु प्रशासन द्वारा किये जानेवाले प्रयासों को नागरिकों का सहयोग मिलने के चलते अब विगत दो सप्ताह से हालात धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रहे है और संक्रमण की रफ्तार सुस्त हुई है. जिला स्वास्थ्य महकमे को ग्राम समितियों का सहयोग मिलने की वजह से अब एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या घट रही है. इस समय जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1 हजार 404 संक्रमित मरीज है, वहीं चिखलदरा, अचलपुर व भातकुली में एक्टिव पॉजीटीव मरीजोें की संख्या लगातार घटने की वजह से ये तीनों तहसीलें कोविड मुक्त होने की राह पर अग्रेसर है.
अनलॉक के बाद तीन तहसीलों में बढे मरीज
संचारबंदी में छूट देने से पहले अचलपुर, वरूड, मोर्शी, तिवसा व धारणी तहसीलों में कोविड संक्रमितों की संख्या कम थी. वहीं संचारबंदी में छूट दिये जाने के बाद अंजनगांवसूर्जी, दर्यापुर व चांदूर बाजार तहसीलों में मरीजों की संख्या में इलाफा होता दिखा.
-95060 – कुल मरीज
– 91,722 – कोविड मुक्त
– 1,813 – एक्टिव पॉजीटीव
– 1,525 – मृत
– जिले का रिकवरी रेट – 96.49
– 3 तहसीलें कोविड मुक्त होने की ओर अग्रेसर
तहसीलनिहाय एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या
– यहां चार्ट लगाना है
– 3,95,022 – अब तक हुई कुल टेस्टिंग
– 02% – पॉजीटीविटी रेट
– 96.49% – रिकवरी रेट