अमरावतीमहाराष्ट्र

सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत रहने वाले तीन तहसील होंगे सम्मानित

जिले में 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य

* प्रभारी सीईओ की संकल्पना
अमरावती/दि.26– लोकसभा चुनाव में अमरावती जिले के मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए मैदान में उतरे जिला परिषद प्रशासन ने अमरावती जिले में 80 प्रतिशत मतदान पर नजर रखते हुए मतदान के प्रति व्यापक जनजागरण का नियोजन किया है. जिला परिषद के प्रभारी सीईओ संतोष जोशी ने बताया कि, जिला परिषद उन तीन तहसीलों को सम्मानित करेगी जहां सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. प्रथम, द्वितीय और तृतीय ऐसे तीन तहसीलों का गौरव जिला परिषद की ओर से किया जाएगा.

जिले में सबसे कम मतदान होने वाले अमरावती, बडनेरा और तिवसा विधानसभा के 1310 मतदान केंद्र जिला प्रशासन के नियंत्रण में हैं. पिछली लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जिले में 2664 मतदान केंद्रों में से 1310 मतदान केंद्रों में 60 फीसदी से भी कम मतदान हुआ. कम मतदान का प्रतिशत रहने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में अमरावती, बडनेरा और तिवसा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. मतदान का प्रतिशत कम होेने का कारण शहरी जीवनमान, चुनाव के अवकाश उपयोग घूमने-फिरने के लिए होना, काम के लिए स्थलांतर, मतदान के प्रति उदासीनता, मतदान सूची में त्रुटियां आदि विविध कारण है.

* 1476 स्थानों पर 2664 मतदान केंद्र
अमरावती जिले में शामिल अमरावती, बडनेरा, तिवसा, दर्यापुर, मेलघाट, अचलपुर, मोर्शी और चांदूर रेल्वे ऐसे कुल आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का समावेश है. जिले में 1476 स्थानों पर कुल 2664 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी मतदान केंद्रों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बदल व व्यवस्था की गई है.

* 19262 युवा पहली बार करेंगे मतदान
अमरावती जिले की जनसंख्या 2011 के सर्वेनुसार 28 लाख 88 हजार 445 दर्ज है. जिले में वर्तमान में जनसंख्या का आंकडा 34 लाख 66 हजार 188 होने की संभावना है. इनमें से 12 लाख 61 हजार 688 नागरिक शहरी हैं और 19 लाख 58 हजार 997 नागरिक ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते है. जनवरी 2024 तक अपडेट जानकारी के अनुसार जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 24 लाख 3 हजार 78 है. इनमें 12 लाख 33 हजार 378 पुरूष और 11 लाख 59 हजार 127 महिला मतदाता है. इस लोकसभा चुनाव में नए मतदाता के रूप में पंजीकृत 19 हजार 262 युवक-युवतियां पहली बार मतदान करेंगे.

* अमरावती वासी सबसे पीछे
अमरावती जिले के मतदान की प्रतिशत में विभागीय मुख्यालय रहने वाले व अपराध-अवैध धंधे, विविध वरिष्ठ नेताओं की 24 घंटे निगरानी आदि सभी में आगे रहने वाला अमरावती शहर सबसे पीछे है. पिछले चुनाव में राज्य के प्रतिशत की तुलना में भी अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिशत सबसे कम दर्ज है. पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में राज्य का मतदान प्रतिशत 61.01 प्रतिशत था जबकि अमरावती विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 53.72 प्रतिशत था.

* कम मतदान प्रतिशत वाली विधान सभा
विधानसभा       मतदान
अमरावती      53.72 प्रतिशत
बडनेरा         52.95 प्रतिशत
तिवसा          59.80 प्रतिशत

* उपाय योजना व नियोजन
पिछली लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है, वहां प्राथमिकता से जनजागृति करना, नये मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाकर जागरूक करने को प्राथमिकता दी जाये. महाविद्यालयीन स्तर पर उपक्रम चलाये जाना चाहिए. महिला मतदाताओं में जागरूकता, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सुविधाओं के महत्व के बारे में समझाकर उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करना, तृतीयपंथी मतदाताओं को उनका महत्व बताकर उन्हें मतदान के लिए उपकृत करना, बुजुर्गों, सर्विस वोटर, खिलाडियों को मतदान के लिए प्रेरित करना जरूरी है.

Related Articles

Back to top button