अमरावती/ दि.20 – स्थानीय बडनेरा रोड पर नवाथे चौक के निकट मनपा की मिल्कियत वाली 80 हजार वर्गफीट जमीन पर मल्टीप्लेक्स बनाने हेतु शुरु की गई निविदा प्रक्रिया का आज अंतिम दिन रहा और निविदा दाखिल करने का समय समाप्त होने से पहले तीन इच्छूकों व्दारा नवाथे मल्टीप्लेक्स का निर्माण करने हेतु टेंडर दाखिल की है. इन तीनों इच्छूक कंपनियों के नाम फिलहाल पता नहीं चल पाये है और उनकी जानकारी आगामी सोमवार को सामने आयेगी.
बता दे कि, नवाथे मल्टीप्लेक्स के निर्माण की निविदा प्रक्रिया शुुरु करते हुए मनपा ने कोर्ट के आदेश पश्चात विगत 23 दिसंबर को टेंडर जारी किया. इसके साथ ही शहर के कुछ राजनीतिक दलों व्दारा नवाथे परिसर में प्रस्तावित मल्टीप्लेक्स के निर्माण का विरोध करना शुरु कर दिया गया. ऐसे में पहले 9 जनवरी व फिर 16 जनवरी तक दो बार टेंडर को समयावृध्दि दिये जाने के बावजूद कोई भी इच्छूक इस टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने हेतु सामने नहीं आया. जिसके चलते दो बार किरकिरी झेल चुके मनपा प्रशासन ने निविदा प्रक्रिया को तीसरी बार समयावृध्दि देते हुए टेंडर दाखिल करने के लिए 20 जनवरी की अंतिम तिथि तय की और अंतिम तिथि का समय समाप्त होने से पहले आज आखरी दिन मल्टीप्लेक्स के निर्माण हेतु तीन इच्छूकों ने सामने आकर अपनी निविदाएं मनपा के सामने प्रस्तुत की. जिन्हें टेक्निकल बीड के लिए आगामी सोमवार 23 जनवरी को खोला जाएगा और सोमवार को ही पता चलेगा कि, इस निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाली तीनों एजेंसियों के नाम क्या है.