अमरावती

तीन चोरियों में लाखों का माल उडाया

गाडगे नगर, राजापेठ व फ्रेजरपुरा में घटना

अमरावती/दि.25– शहर में इन दिनों बंद घर फोडने वाले चोर सक्रिय हो गये है. गुरुवार को एक ही दिन तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं में चोरों ने लाखों का माल उडाया. आयुक्तालय के गाडगे नगर, राजापेठ व फ्रेजरपुरा पुलिस थाना हद में यह चोरी की घटनाएं घटी.
गाडगे नगर थाना क्षेत्र के न्यू कॉटन मार्केट परिसर स्थित चामुंडेश्वरी तेल भंडार यह प्रतिष्ठान फोडकर चोरों ने 44 हजार रुपए कीमत के तेल के डिब्बे, 2 हजार 800 रुपए के फल्लीदाने ऐसा 46 हजार 800 रुपयों का माल चुराया. पुलिस ने प्रकाश रमेश नागरिया (52, विलास नगर) की शिकायत पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने दिन दहाडे एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दोपहर को जब फिर्यादी महिला किराना लाने के लिए दुकान गई थी उसी वक्त चोरों ने उसके बंद घर का दरवाजा तोडकर सोने-चांदी के जेवरात व नगद ऐसेे 37 हजार 200 रुपए के माल पर हाथ साफ किया. राजापेठ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. उसी प्रकार फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले मार्डी मार्ग पर स्थित एक घर फोडकर 18 हजार 500 रुपए की नगद चुराई. अमोल देवदास कान्हेरकर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button