अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती के कुख्यात तीन चोर अकोला में गिरफ्तार

1.10 लाख रुपए कीमत की चार मोटरसाइकिल बरामद

* आरोपियों ने कबुल किये चोरी के चार अपराध
अमरावती/ दि. 4- अमरावती के तीन कुख्यात चोर अकोला में धरे गए. चोरों ने चार चोरी की घटनाएं कबुल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 10 हजार रुपए कीमत की चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता पाई है. विलास नगर का राहुल सोनोने, बलेपुरे का रवि खडसे और अंजनगांव सूर्जी का आकाश इंगले अकोला में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
राहुल चंचल सोनोने (23, विलास नगर, अमरावती) रवि किसन खडसे (28, बेलपुरा, अमरावती) व आकाश उर्फ सुरेंद्र सुभाष इंगोले (25, काठीपुरा, अंजनगांव सुर्जी, जि. अमरावती) यह गिरफ्तार किये गए तीनों वाहन चोरों के नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर अकोट फैल निवासी शेख अलीम ने अकोला के सिटी कोतवाली पुलिस थाने में मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दी थी. पुलिस ने तहकाकीत करते हुए सीसीटीवी फूटेज खंगाले इस दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि, आरोपी अकोला रेलवे स्टेशन परिसर में घुम रहा है, तब पुलिस ने अमरावती के विलास नगर में रहने वाले आरोपी राहुल सोनोने और बेलपुरा के रवि खडसे को गिरफ्तार किया. उनसे कडी पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध कबुल कर लिया. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल बरामद की. फिर पता चला कि, वाहन चोरी में आकाश उर्फ सुरेंद्र इंगोले का भी समावेश है. पुलिस ने उसके पास से भी मोटरसाइकिल बरामद की. इस तरह पुलिस ने चार अपराध उजागर कर 1 लाख 10 हजार रुपए कीमत की चार मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस को उम्मीद है कि, चोरों से और कई वाहन चोरी के अपराध उजागर हो सकते है. पुलिस उस दिशा में तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button