औरंगाबाद की वे तीन चोरनियों ने कबुल किये 8 अपराध
शिकायतकर्ता महिलाओं ने पहचाना चोरनियों को
* गाडगे नगर पुलिस कर रही है कडी तहकीकात
* ऑटो व एसटी बस में सवार महिलाओं को बनाते है निशाना
अमरावती/ दि.31– ऑटो या एसटी बस में सफर करने वाली महिलाओं को टारगेट करते हुए उनके पर्स से या बैग से गहने चुराने की घटनाएं लगातार उजागर हो रही थी. इस दौरान गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने औरंगाबाद की तीन कुख्यात महिला चोरनियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इतना ही नहीं तो इन महिलाओं ने पुलिस के समक्ष आठ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का अपराध भी कबुल किया है. इन चोरनियों को शिकायतकर्ता महिलाओं ने भी पहचान लिया है. पुलिस कडी तहकीकात में जुटी है.
बता दे कि, अमरावती शहर व जिलेभर में महिलाओं पर निशाना साधकर गहने चुराने वाला महिलाओं का यह गिरोह सक्रीय है. औरंगाबाद से अमरावती आने के बाद कभी ऑटो तो कभी एसटी बस से सफर कर यात्रा करने वाली महिला के पास बैठकर हाथ सफाई बताते हुए महिला के बैग या पर्स से कीमती गहने, नगद रुपए चोरी करते थे. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले ने उन शातिर तीनों चोरनियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस व्दारा कडी पूछताछ करने पर उन चोरनियों ने गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र से तीन महिलाओं के गहने चोरी करने का अपराध कबुल किया. इतना ही नहीं तो राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में दो और ग्रामीण क्षेत्र में तीन महिलाओं को निशाना बनाकर गहने चुराए हेै. चोरी की शिकायत प्राप्त होने के बाद गिरफ्तार की गई तीनों महिलाओं की पुलिस परेड की गई. शिकायतकर्ता महिलाओं ने उन चोरनियों को देखते ही पहचान लिया. परंतु चोरनियों से अब तक चोरी का माल बरामद नहीं हुआ. उन चोरनियों ने ग्रामीण क्षेत्र में भी काफी घटनाओं पर अंजाम दिया है. इस वजह से शहर पुलिस के बाद ग्रामीण पुलिस भी महिला चोरनियों को गिरफ्तार करेंगी. पुलिस को उम्मीद है कि, उन चोरनियों से और कई अपराधों का पर्दाफाश होगा. पुलिस इस दिशा में तहकीकात कर ही है.