अमरावती

किसानों के गोदामों में चोरी करने वाले तीन धरे गए

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को मिली सफलता

अमरावती/ दि.28 – किसानों के गोदाम में घुसकर सोयाबीन व अन्य अनाज चुराने वाले तीन आरोपियों को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि तीन अन्य साथी फरार है.
चेतन साहेबराव पाठक (29, पुर्णानगर), भगवान राजेंद्र सैरिसे (26, कुंड सर्जापुर), धनराज रमेश मिसाल (23, पुर्णा नगर) यह गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों के नाम है. जबकि फरार अन्य सार्थियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पिछले वर्ष किसान के गोदाम से सोयाबीन चुराने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में थी. इस दौैरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले चेतन पाठक को धरदबोचा. उससे मिली जानकारी के आधार पर उसके साथी भगवान व धनराज को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 4 क्विंटल सोयाबीन व 3 टाटा एक्स वाहन ऐसे 3 लाख 24 हजार रुपए का माल बरामद किया है. तीनों आरोपियों को माल समेत आगे की कार्रवाई के लिए आसेगांव पूर्णा पुलिस के हवाले किया.

Back to top button