तीन हजार अंडे फूटे, मंगलसूत्र बेचनेवाली सीताबाई बाल-बाल बची
चारपहिया घुसी बेकरी में, परतवाडा के गुजरी बाजार की घटना
परतवाडा /दि. 10– साप्ताहिक बाजार रहने से भारी मात्रा में नागरिकों की भीडभाड रहनेवाले गुजरी बाजार के एक बेकरी के सामने खडी रखी कार अचानक दोपहर 3.30 बजे मंगलसूत्र व अन्य साहित्य बेचनेवाली महिला की दुकान से सीधे बेकरी में घूस गई. इस दुर्घटना में दो महिलाएं बाल-बाल बच गई. लेकिन बेकरी की करीबन 100 ट्रे के अंडे फूट गए. अचानक घटित इस घटना से परिसर में अफरातफरी मच गई. वाहन चालक से समझौता होने के कारण पुलिस में शिकायत नहीं की गई.
जानकारी के मुताबिक गुजरी बाजार के गोपाल काकाणी के बेकरी के सामने कार क्रमांक एमएच 43-एएफ-4309 खडी कर गुरुवार को दोपहर में 3.30 बजे वाहन चालक गुजरी बाजार में खरीदे के लिए गया. वाहन में कोई नहीं बैठा था. लेकिन अचानक कार वहां बेंटेक्स सहित अन्य साहित्य बेचनेवाली सीताबाई की दुकान से सीधे बेकरी में घूस गई. सीताबाई व एक महिला सतर्कता दिखाते हुए तत्काल वहां से हट गई. इस कारण वह बाल-बाल बच गई. लेकिन बेकरी के दर्शनी भाग में रखे ट्रे गिर गए और उसमें के अंडे फूट गए. कार संचालक गोपाल काकाणी ने भी इस घटना की पुष्टि की.
* मनमाने तरीके से पार्किंग
परतवाडा का कॉम्प्लेक्स पूरी तरह नियमबाह्य है. पार्किंग की शर्त और नियम रखे गए अथवा नहीं यह गंभीर प्रश्न है. हर दिन यहां वाहन खडे किए जाते है.
* 50 प्रतिशत में समझौता
16 हजार रुपए के अंडे का नुकसान हुआ. वाहन संचालक दौडते आया और वाहन में कोई बैठा न रहते यह तकनीकी गलती को मानते हुए बेकरी संचालक से समझौता किया.