अमरावतीविदर्भ

कक्षा ११ वीं में प्रवेश से तीन हजार विद्यार्थी वंचित

(students admission) फॉर्म क्रमांक १ व २ भरा ही नहीं

प्रतिनिधि/दि.२१

अमरावती – कक्षा ११ वीं में ऑनलाईन प्रवेश हेतु पंजीकरन कराने के बावजूद तीन हजार विद्यार्थियों के प्रवेश से वंचित रहने की संभावना है, क्योंकि प्रवेश के लिए अब केवल दो ही दिन शेष बचे है और इन विद्यार्थियों ने अब तक फॉर्म क्रमांक १ व फॉर्म क्रमांक २ को ऑनलाईन भरा ही नहीं है. ऐसे में इस प्रक्रिया को पूर्ण किये बिना संबंधित विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु ग्राह्य नहीं माना जायेगा. ऐसा शिक्षा विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है.

बता दें कि, कक्षा ११ वीं की ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया १२ अगस्त से शुरू की गई है. जो २२ अगस्त तक चलेगी. इस दौरान ऑनलाईन पंजीयन करा चुके विद्यार्थियों को फॉर्म क्रमांक १ व फॉर्म क्रमांक २ भरना अनिवार्य है. २० अगस्त तक १४ हजार ८५ विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन पंजीयन करवाया जा चुका था. किंतु इसमें से १० हजार १०० विद्यार्थियों ने ही फॉर्म क्रमांक १ भरा है, वहीं ३ हजार विद्यार्थियों ने महाविद्यालयों की पसंदक्रम दर्शाने हेतु फॉर्म क्रमांक २ नहीं भरा है. यह प्रक्रिया आगामी दो दिनों में पूर्ण नहीं करने पर संबंधित विद्यार्थियों के कक्षा ११ वीें में प्रवेश पर सवालिया निशान लग जायेगा और इन विद्यार्थियों के प्रवेश का मामला अटका रह जायेगा, ऐसी जानकारी प्रवेश समिती के समन्वयक प्रा. अरविंद मंगले द्वारा दी गई है.

ऑनलाईन प्रवेश की मौजूदा स्थिति

  • कुल पंजीकृत विद्यार्थी – १४०८५
  • फॉर्म क्रमांक १ भर चुके – १० हजार १००
  • फॉर्म क्रमांक २ भर चुके – ८ हजार ८००
  • इन हाउस, मायनॉरिटी व मैनेजमेंट प्रवेश – ७०५

Related Articles

Back to top button