अमरावतीमुख्य समाचार

पोटे सहित तीन हजार कार्यकर्ता नामजद

पोटे को पुलिस ने किया डिटेन

अमरावती/दि.15- विगत शुक्रवार को शहर की कुछ दुकानों में हुई तोडफोड व लूटपाट की घटना के खिलाफ पूर्व जिला पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने भाजपा की ओर से शनिवार 13 नवंबर को अमरावती बंद का आवाहन किया था. जिसका अमरावती शहर के सभी व्यापारियों ने पूरी ताकत के साथ समर्थन किया था और यह बंद पूरी तरह से सफल भी हुआ था. इसके साथ ही राजकमल चौक पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील के नेतृत्व में शुक्रवार की घटना का निषेध किया गया. जिसके बाद पूर्व पालकमंत्री पोटे के नेतृत्व में भाजपा के हजारों कार्यकर्ता जिलाधीश कार्यालय रवाना हो गये. जहां पर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया. लेकिन इधर राजकमल चौक पर बंद व मोर्चे में शामिल लोगोें ने उग्र होते हुए काफी तोडफोड कर डाली. ऐसे में बंद का आवाहन करनेवाले पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे सहित करीब 3 हजार कार्यकर्ताओं पर सिटी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया. साथ ही पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील को पुलिस द्वारा डिटेन भी किया गया है.
स्थानबध्द किये गये पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए कहा कि, जो कुछ हुआ वह बेहद अनपेक्षित था. उन्होंने शुक्रवार की घटना के खिलाफ शांतिपूर्ण बंद का आवाहन किया था तथा वे अब भी अमरावती के सभी लोगों से शांति बनाये रखने का आवाहन कर रहे है. वे चाहते है कि, अमरावती में आम जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो जाये और सभी समूदायों के लोग आपस में मिल-जुलकर रहे.

Related Articles

Back to top button