गरीब रथ, महाराष्ट्र एक्सप्रेस समेत तीन रेलगाडियां रद्द
22 व 23 मार्च का प्रस्तावित ब्लॉक अब 28 मार्च को होगा
अकोला/दि.31- मध्य रेलवे के सोलापुर विभाग के मनमाड से दौंड के बीच बेलापुर, चिखली, पुणतांबा तक दूसरी लाइन यार्ड की रिमाँडेलिंग तथा एनई काम की वजह से 22 व 23 मार्च को प्रस्तावित ब्लॉक रद्द कर दिया है. अब वह ब्लॉक 28 मार्च किया जाएगा. इस वजह से 26 से 29 मार्च के दौरान गरीब रथ एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस समेत 3 रेलगाडियों को रद्द कर दिया है. कुछ रेलगाडियों के रुट में बदलाव किया गया है. रद्द हुई तीन रेलगाडी अकोला रेलवे स्टेशन से गुजरेगी. इस वजह से अकोला के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडेगा.
मध्यरेल के भुसावल विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्हापुर से छूटनेवाली रेलगाडी क्रमांक 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस 26 व 27 रद्द की गई है. रेलगाडी क्रमांक 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस 28 व 29 को रद्द की गई है. नागपुर से छुटने वाली रेलगाडी क्रमांक 12114 नागपुर-पुणे गरीब रथ एक्सप्रेस 26 मार्च और पुणे से छुटने वाली रेलगाडी क्रमांक 12113 पुणे-नागपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 27 मार्च के दिन रद्द की गई है. इसके अलावा रेलगाडी क्रमांक 12136 नागपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 मार्च और रेलगाडी क्रमांक 12135 पुणे-नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 मार्च को रद्द की गई है.