अमरावतीमहाराष्ट्र

पथ्रोट पुलिस ने रेत से भरे तीन ट्रक पकडे

पथ्रोट/दि.17 – मध्यप्रदेश से बिना रॉयल्टी यातायात करने वाले तीन बडे ट्रक थानेदार प्रशांत डगले के मार्गदर्शन में पथ्रोट पुलिस ने पकड लिये. ट्रक सहित यह माल 1 करोड 21 लाख 20 हजार रुपए का बताया जाता है.
अंजनगांव सुर्जी नया बस स्टैंड से विठ्ठल मंदिर परिसर में 13 मार्च की रात यह कार्रवाई की गई. बंदोबस्त के लिए तैनात ट्रैफिक जवान राजाराम मेसरे, सरदार व कास्देकर को एमएच-37/टी-2772, एमएच-27/बीएक्स-9644 और युपी-72/बीटी-8384 क्रमांक के ट्रक रेती लेकर आते दिखाई दिये. तीनों ट्रकों को पुलिस स्टेशन लाया गया. रॉयल्टी न रहने से तीनों ट्रक जब्त किये गये. चालक अंजनगांव सुर्जी निवासी मो. अलताफ मो. सादिक (24), कांडली निवासी मो. सलीम मो. रसीद (54) और अमरावती निवासी आबाद अली मो शरीफ (38) को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई के बाद छोड दिया गया. ट्रक संचालक अजय देशमुख, मो. साजिद मो युसुफ और आबाद अली मो. शरीफ के खिलाफ मामला र्द किया गया है.

 

Back to top button