
अमरावती/दि.15 – रंगपंचमी के दिन अंजनगांव सुर्जी के नया बस स्टैंड से विठ्ठल मंदिर परिसर में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस के दल ने रेती से भरे तीन ट्रक जब्त किये. जिसकी कीमत 12 लाख 12 हजार रुपए बतायी जाती है.
जानकारी के मुताबिक अंजनगांव पुलिस स्टेशन के जवान राजाराम मेसरे शुक्रवार 14 मार्च को रंगपंचमी के दिन पेट्रोलिंग कर रहे थे, तब उन्हें नया बस स्टैंड से विठ्ठल मंदिर मार्ग पर तीन ट्रक तेज रफ्तार से जाते हुए दिखाई दिये. इन तीनों ट्रक को रोककर जांच की तब उसमें रेती भरी हुई थी और तीनों चालकों के पास उसकी रॉयल्टी नहीं थी. पुलिस ने तीनों ट्रक जब्त कर मो. अलताफ मो. सादिक (24), मो. सलीम मो. रसीद (54), आबाद अली मो. शरीफ और अजय देशमुख व मो. साजीद मो. युसुफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.