शहर से तीन दुपहिया चोरी

अमरावती /दि. 11– शहर में दुपहिया चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आवश्यक उपाययोजना न होने से वाहन चोरों का साहस बढ गया है. फिर से एक ही दिन में शहर के दो थाना क्षेत्र में तीन दुपहिया की चोरी हो गई. फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में दो तथा गाडगे नगर थाना क्षेत्र के एक दुपहिया चोरी हुई है. इन घटनाओं के कारण घर के सामने और विशेष कर अपार्टमेंट की पार्किंग भी सुरक्षित नहीं रही है.
फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में न्यू कालोनी, मंगलधाम के पास पुल के निकट साक्षी अपार्टमेंट निवासी संजय रेवसेकर (55) ने अपार्टमेंट के पार्कींग में उसकी एमएच 27-डीवी-6429 क्रमांक की दुपहिया खडी रखी थी. 85 हजार रुपए मूल्य की यह दुपहिया दूसरे दिन दिखाई नहीं दी. दुपहिया चोरी की दूसरी घटना राजुरा मार्ग के जलशुद्धीकरण केंद्र के पास तेजस विहार में घटित हुई. प्रज्वल राजू झाकर्डे (22) नामक युवक ने अपनी एमएच 27-डीआर-3437 क्रमांक की दुपहिया घर के सामने खडी रखी थी. उसे कोई चुराकर ले गया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अन्य घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के चाय की दुकान के सामने उडानपुल के नीचे घटित हुई. जयेश अमृत देसाई (60) ने अपनी दुपहिया दुकान में काम करनेवाले अभिजीत बाहेकर को इस्तेमाल करने के लिए दी थी. उसने यह दुपहिया घर के पास पार्किंग न रहने से उडानपुल के नीचे खडी रखी थी. दूसरे दिन वह दुपहिया गायब दिखाई दी. जयेश देसाई की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.