
अमरावती /दि.1– शहर के फ्रेजरपुरा, गाडगे नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के अंजनगांव सुर्जी परिसर में मोटर साइकिल चोरी की घटना घटित हुई. दुपहिया चोरों ने संपूर्ण जिले में आतंक मचा रखा है. वाहन चालकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.
जानकारी के मुताबिक चपराशीपुरा निवासी दाउद खान बिस्मिल्ला खान (60) नामक व्यक्ति ने स्टेट बैंक कालोनी के एक निजी अस्पताल के सामने अपनी एमएच-27/डीजे-2876 क्रमांक की दुपहिया खडी रखी थी. वह कुछ ही समय में नदारद दिखाई दी. दाउद खान की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गाडगे नगर थाना क्षेत्र के रामपुरी कैम्प परिसर में लखन आसनदास हेमनानी (33) ने अपने घर के सामने एमएच-27/एवाय-5787 क्रमांक की दुपहिया खडी रखी थी. उसे कोई चुराकर ले गया. लखन हेमनानी की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है. तीसरी दुपहिया वाहन चोरी की घटना अंजनगांव सुर्जी के नये बस डिपो परिसर में घटित हुई. काकडा ग्राम निवासी नितिन सुरेश उमक (45) ने अपनी दुपहिया पेट्रोल खत्म होने से खडी रख दी थी. कुछ ही समय में वे दुपहिया वाहन लेने पहुंचे तो, उन्हें अपनी मोटर साइकिल दिखाई नहीं दी. चोरी होने का पता चलते ही तत्काल अंजनगांव सुर्जी थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है.