अमरावतीमहाराष्ट्र
तीन अज्ञात लोहा काटने की मशीन ले भागे
अमरावती/दि.6-फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सावित्रीबाई फुले स्कूल के सामने मनकरणा नगर बेनोडा में पुंडलिकराव फागोजी वाघमारे (70, उत्तम नगर, भीम टेकडी) एक घर का काम कर रहा था, तभी 3 अज्ञात 22 वर्ष की उम्र के युवक शिकायतकर्ता के पास आए और उससे लोहा काटने की मशीन मांगी. जब पुंडलिकराव ने मशीन देने से मना कर दिया तो तीनों युवकों में से एक ने उसके सिर पर हाथ में रखी ईंट फेंककर मारी और उसे गंभीर रूप से घायल कर उसके पास से 5000 रुपए की लोहा काटने की मशीन छीनकर भाग गए. पुलिस ने 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.