अमरावतीमहाराष्ट्र

समृध्दि महामार्ग पर तीन वाहन भिडे, 10 जानवरों की मौत

मंगरूल चव्हाला के पास हुआ हादसा

अमरावती/दि.05– समृध्दि महामार्ग पर मंगरूल चव्हाला पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनल नंबर 152 पर रविवार तडके साढे 5 बजे के आसपास तीन वाहनों के बीच हुए हादसे के चलते एक ट्रक में लदे 10 गौवंशीय जानवरों की मौत हो गई. आरोप लगाया जा रहा है कि गौवंश लदे ट्रक को पकडने के लिए महामार्ग पुलिस द्बारा ही दो वाहनों को बीच रास्ते में अडा लगवाया था. जिसकी वजह से यह हादसा घटित हुआ.
जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमएच-40/सीडी-4881 नागपुर से मुंबई की ओर 38 बैल व बछडे जैसे गौवंश लादकर जा रहा था. इसी दौरान सामने चल रहे कंटेनर क्रमांक एम. एच. 43/ बीपी- 4815 तथा ट्रक क्रमांक एमएच 12/ पीक्यू-9475 को इस ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. हादसे के चलते ट्रक में लदे गौवंशीय जानवरों में से 10 जानवरों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक ही रस्सी से बंधे अन्य सभी गौवंशीय जानवर बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं इस हादसे में दो अन्य वाहन चालकों को भी अच्छी खासी चोटे आयी है. हादसे के बाद सभी गौवंशों को कणीक मिर्जापुर स्थित गौशाला में ले जाया गया. मामले की जांच मंगरूल चव्हाला के थानेदार रविंद्र बारड द्बारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button