अमरावतीमुख्य समाचार

उद्धव के काफिले में शामिल तीन वाहन एक-दूसरे से भिडे

काफिले के सामने अचानक दुपहिया लेकर आ गई थी युवती

* एम्बुलेंस चालक का संतुलन बिगडा, पुलिस एवं दमकल वाहन से हुई भिडंत
* बडा हादसा टला, कोई जनहानि या वित्तीय हानि नहीं
अमरावती/दि.11 – गत रोज अमरावती के दौरे पर आए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्थानीय सांस्कृतिक भवन में अपनी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात वे अपने काफिले के साथ सांस्कृतिक भवन से रवाना होने हेतु निकले. लेकिन जिस समय उद्धव ठाकरे का काफिला सांस्कृतिक भवन से निकल रहा था. ठीक उसी समय काफिले में शामिल एम्बुलेंस के सामने एक युवती अपनी दुपहिया लेकर आ गई. ऐसे में एम्बुलेंस चालक का संतुलन बिगड गया और काफिले में शामिल एम्बुलेंस तथा पुलिस एवं दमकल विभाग के वाहन आपस में टकरा गए. वहीं इस दौरान एम्बुलेंस के सामने आयी युवती अपनी दुपहिया लेकर बाल-बाल बचते हुए मौके से निकल गई.
जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे का काफिला रवाना होते समय सांस्कृतिक भवन के सामने वाली सडक पर पुलिस का काफी तगडा बंदोबस्त लगाया गया था और सडक के दोनों ओर के यातायात को रोक दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद हडबडी में रहने वाली एक युवती अपना दुपहिया वाहन लेकर काफिले के रास्ते में आ गई और जैसे ही वह काफिले में शामिल एम्बुलेंस वाहन के सामने पहुंची, तो एम्बुलेंस का चालक हडबडा गया और इसी हडबडी में सामने चल रहे पुलिस के लॉजिंग वाहन से एम्बुलेंस की टक्कर हो गई. साथ ही इसी समय पीछे से आ रही दमकल वाहन ने भी एम्बुलेंस को पीछे से आकर टक्कर मार दी. जिससे एम्बुलेंस का थोडा बहुत नुकसान हुआ. ऐसे में एम्बुलेंस को मौके पर ही छोडकर उद्धव ठाकरे का काफिला आगे बढ गया. इस पूरे हंगामें के बीच उक्त युवती अपने वाहन सहित मौके से फुर्र हो गई. जिसकी अब पुलिस द्बारा तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button