अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.४ – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के आझाद नगर परिसर में शनिवार की रात दो गुट में अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए हुई झडप के समय ऐन मौके पर पुलिस का दल जा पहुंचा था, जिसके कारण फरार हुए आरोपियों में से पुलिस ने तीन महिला व तीन पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों महिलाओं को अदालत ने न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिए है. जबकि तीन आरोपियों को कल ५ अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है. शेख इरफान शेख कादर (३५), शेख सलीम शेख रफीक (३६) व बाबुउद्दीन उर्फ बाउद्दीन शेरफोद्दीन (३०) यह गिरफ्तारी के बाद कल तक पुलिस कस्टडी में रखे गए आरोपियों के नाम है. इसके अलावा नानी का हसन की पत्नी व अन्य दो महिला को गिरफ्तारी के बाद न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किया है. पिछले वर्ष नानी का हसन की हत्या के बाद अवैध व्यवसाय शुरु करने और उस क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए दो गुट में पिछले कई वर्षों से विवाद है. इसी विवाद के चलते बीते शनिवार की रात दोनों गुट के सदस्य चाकू तलवार लेकर आमने-सामने हो गए थे. मगर इस घटना की सूचना मिलते ही ऐन मौके पर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच गई. बडी संख्या में पुलिस आता देख सभी आरोपी वहां से फरार हो गए थे. उसके बाद पुलिस ने ्नयुआरटी की टीम बुलाकर तीन आरोपियों को और उसके बाद तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी थी. फिलहाल पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.