अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो वाहनों की भिडंत में तीन मजदूरों की मौत, 6 घायल

वरुड तहसील के बेनोडा था क्षेत्र की घटना

वरुड /दि. 28- तहसील के बेनोडा थाना क्षेत्र में आनेवाले लाखारा फाटा के निकट बुधवार की रात 9 बजे के दौरान आयशर और पिकअप वाहन की भिडंत में तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात 9 बजे के दौरान एमएच 37-एक्स-3075 क्रमांक का आयशर ट्रक वरुड से अचलपुर की तरफ जा रहा था. जबकि एमएच 27-बीएक्स-9171 क्रमांक का पिकअप वाहन मोर्शी से वरुड की तरफ जा रहा था. तब बेनोडा थाना क्षेत्र में आनेवाले अमरावती रोड स्थित लाखारा फाटा के निकट तेज रफ्तार से आ रहे दोनों वाहन आमने-सामने एक-दूसरे से भीड गए. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, दोनों वाहनों में सवार तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई. जबकि 6 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए. दुर्घटना में मृत मजदूरों के नाम वरुड तहसील के पांढरघाटी निवासी राजेश रमेशराव युवनाते (20), अचलपुर के रायपुरा निवासी तौफीक शहा फारुक शहा (32) और शेख नाजीम शेख साबीर (40) है. घायलो में मो. नासीर मो. साबीर (45), मो. निसार मो. मतीन (38), मो. कैसर मो. मतीन (45), मो. आबीद (49), मो. मुजाहिद (25) और मो. अरशद (28) का समावेश है. सभी जख्मी अचलपुर के रहनेवाले है. मो. नासीर, मो. निसार और मो. कैसर की हालत गंभीर रहने से उन्हें नागपुर रेफर किया गया है. इस भीषण हादसे के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही बेनोडा शहीद पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने पंचनामा कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए वरुड के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाए और घायलों को नागरिकों की सहायता से अस्पताल में भर्ती किया. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की है.

Back to top button