अमरावती

मेलघाट के तीन मजदूरों की सडक दुर्घटना में मौत

रोगायो बंद होने से बाहर जा रहे है

धारणी प्रतिनिधि/दि. २३ – मेलघाट में रोजगार गारंटी योजना के काम बंद हो जाने के कारण अपना पेट भरने के लिए बाहर काम करने गए तीन मजदूरों की सडक दुर्घटना में मौत हो गई. यह घटना मुर्तिजापुर-दर्यापुर मार्ग पर रसुलापुर फाटे के पास व दूसरी घटना मुंबई के ठाणे में घटी. काम की तलाश में बाहर जा रहे मजदूरों की मौत हो जाने से गांव में शोक की लहर है. वहीं प्रशासन के खिलाफ नागिरकों में रोष दिखाई दें रहा है. रोगायो का काम फिर से शुरु करने की मांग आदिवासियों व्दारा की जा रही है, इसके बाद भी प्रशासन खामोश बैठा हुआ है. जानकारी के अनुसार चिखलदरा तहसील के कोरडा गांव निवासी प्रकाश बेठेकर (२५), मंगेश अखंडे (२३) समेत छह मजदूर सोयाबीन की फसल कांटने के लिए असदपुर गए थे. साथ ही मजदूरों को मुर्तिजापुर छोडकर अपने गांव लौटते समय उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हुई. शनिवार १७ अक्तूबर की शाम ६.४५ बजे मुर्तिजापुर-दर्यापुर मार्ग पर रसुलापुर फाटे के पास एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. इस भीषण सडक दुर्घटना में प्रकाश व मंगेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना मुंबई के ठाणे में हुई. चिखलदरा तहसील के कोटमी निवासी विनायक दादू अखंडे इमारत निर्माण कार्य के लिए ठाणे जा रहे थे. उस समय मौत हो गई. इससे पहले भी अमरावती के बडनेरा में एक महिला मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

Related Articles

Back to top button