अमरावती में बने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड
जेसीआई अमरावती और पीडीएल के उपक्रम में बच्चें हुए खुश
* हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का रहा सहयोग
अमरावती/दि.19- जेसीआई अमरावती और पीडीएल स्कॉलर अकादमी व हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राज्यस्तरीय मेगा ड्राइंग प्रतियोगीता का आयोजन हव्याप्र के भव्य प्रागंण में किया गया था. इस स्पर्धा के दौरान 3 वर्ल्ड रिेकॉर्ड बने. इस स्पर्धा में बच्चें बडी उत्साह के साथ शामिल हुए.
जेसीआई अमरावती पिछले 65 वर्षो से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं. इसमें प्रशिक्षण, सामाजिक, व्यवसाय, आंतरिक और अंतरर्राष्ट्रीय जैसे क्षेत्रों का समावेश हैं. गत कुछ वर्षो में जेसीआई ने अनेक जोन एवं नेशनल ट्रेनर व अनेक उपक्रम समाज के लिए किए हैं. उसी तरह पीडीएल स्कॉलर अकादमी ने भी अपने अनूठे शिक्षण कोर्सेस से विद्यार्थियों को नए मुकाम हासिल कराए हैं. हव्याप्रमं पूरे विश्व में अपनी पहचान रखने वाली संस्था हैं. जेसीआई के अध्यक्ष जयेश पनपालिया और पीडीएल के डायरेक्टर दीपक लोखंडे के नेतृत्व में आयोजित चित्रकला स्पर्धा-2022 में करीबन 3100 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए. एक ही छत के नीचे इतनी बडी संख्या में स्पर्धा आयोजित होने से यह किर्तीमान स्थापित हुआ हैं. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड ऐसे एक साथ तीन वर्ल्ड रिकार्ड इस आयोजन के कारण दर्ज हुए हैं. राज्य के विभिन्न जिलों से विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया. इस स्पर्धा में जयपुर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी अंशु सराफ, नागपुर से जेसी नरेंद्र बरडिया, अंचल अध्यक्ष जेसी सौरभ बरडिया पहुंचे थे. बच्चों के चित्र देखकर उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए. स्पर्धा के समय धूप काफी रहने से सभी स्पर्धकों को इंडोअर स्टेडियम में स्थानांतरित किया गया था. इस रिकॉर्ड स्पर्धा के निरीक्षण हेतु एज्युकेटर जज डॉ. मनोज तत्वादी नागपुर से पधारे थे. उन्होंने स्पर्धा का निरीक्षरण कर बताया कि दो रिकॉर्ड इंडिया और एशिया बुक को बनाने के लिए 2500 विद्यार्थी चाहिए. निरीक्षण के बाद उन्होंने 3100 में से 2800 स्पर्धकों को पात्र बताया. क्योंकि कुछ बच्चों के साथ उनके पालक भी मौजूद थे, इस कारण 300 का आंकडा कम किया गया. उन्होंने मन से रिकॉर्ड बनने की घोषणा की और इंडिया बुक का मेडल और प्रमाणपत्र देकर अध्यक्ष जयेश पनपालिया और पीडीएल के डॉयरेक्टर को सम्मानि किया. इस स्पर्धा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सचिव जेसी सतीश कडू, अमन साहू, अमित लाहोटी, नितिन असुदानी, नीलेश देसाई, सचिन शाहकार, दर्शन मुंधडा, धनंजय शिंदे, मुकेश फेरवानी, अतुल लवंगे, प्रसन्न गांधी, प्रशांत वैष्णव, सिद्धार्थ श्रॉफ, जॉनी जयसिंघानी, अनिल पटेल, अमोल झंवर, अंकित पुरवार, मोहक बरसैया, सुनील जांगीड, सुमित यादव, गणेश राठी समेत जेसीआई सदस्यों के सहयोग से स्पर्धा सफलतापूर्वक संपन्न हुई.