नियमों का उल्लंघन कर परीक्षा केंद्र के पास के तीन झेरॉक्स सेंटर खुले
500 मीटर के भीतर के झेरॉक्स सेंटर परीक्षा के दौरान बंद रखने का नियम
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-94.jpg?x10455)
अमरावती/दि.12- परीक्षा केंद्र से 500 मीटर के भीतर झेरॉक्स सेंटर खुले न रखने का नियम रहने के बावजूद परीक्षा अवधि में तीन परीक्षा केंद्रों के पास झेरॉक्स सेंटर शुरु दिखाई दिये. यह तीनों झेरॉक्स सेंटर केवल 50 मीटर की दूरी के भीतर रहने से यहां शासन निर्णय का उल्लंघन हुआ है.
विद्या भारती महाविद्यालय, समर्थ हाईस्कूल, कनिष्ठ विद्यालय और ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय के पास के झेरॉक्स सेंटर खुले थे. साथ ही यहां विद्यार्थी और पालकों ने झेरॉक्स निकालने के लिए भीड की थी. कापी मुक्त अभियान शासन द्वारा चलाया जा रहा है. जितनी जिम्मेदारी ली जा सकती है, उतनी ली जाती रही, तो भी उसमें कुछ खामियां भी दिखाई देती है. कुछ परीक्षा केंद्र के काफी निकट दरवाजे तक पालक पहुंचते दिखाई दिये है. अधिकांश परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार के बाहर ही पालक खडे दिखाई दिये. विद्यार्थियों को उनकी बैग अथवा कोई साहित्य परीक्षा केंद्र की कक्षा के बाहर रखना अनिवार्य है. फिर भी अधिकांश लोग साथ में बैग, पानी की बोतल, मोबाइल लाये दिखाई दिये. लेकिन पेपर छूडाते समय कक्षा में ले जाते नहीं आ सका.