अमरावती

हत्यारे सुनील पर 4 साल पूर्व के तीन मामले

जांच में हुआ निष्पन्न, दो आरोपी महिलाएं जेल रवाना

अमरावती/दि.16 – चचेरे भाई की चाकू घौंप कर और सिर पर बत्ता मारकर हत्या किये जाने की घटना हमालपुरा में रविवार को सुबह घटीत हुई थी. इस मामले में तीन आरोपियों को कल सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तब मुख्य आरोपी सुनील आजबे को 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत मिली. जबकि दो महिला आरोपियों को न्यायीक हिरासत के तहत जेल रवाना किया गया.
हत्या मामले का मुख्य आरोपी सुनील आजबे पर 2009, 2012, 2016 इन तीन वर्ष में दफा 324 व अन्य धाराओ के तहत राजापेठ थाने में अपराध दर्ज किये गए थे. किंतु पिछले 4 वर्ष में उसके खिलाफ एक भी अपराध की नोंद न रहने की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे ने दी.
पहिली पत्नी रहते हुए भी उसे छोडकर दूसरी महिला घर में क्यों लायी. इन कारणों पर मृतक कैलास मोहन आजबे (38) व आरोपी सुनील माणिक आजबे (45) के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद सुनील ने कैलास को 10 वर्ष विवाह को होने पर भी संतान क्यों नहीं होती, इस मुद्दे पर उसे अपमानित किया. विवाद बढ जाने के बाद सुनील, उसकी मां और पत्नी आदि ने मिलीभगत कर कैलास की हत्या की. आगामी जांच पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे कर रहे है.

Back to top button